हटा के प्रसिद्ध मां चंडी मंदिर में महिला श्रद्धालु के जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है, शारदेय नवरात्र पर्व आज सुबह दर्शन करने गई महिला श्रद्धालु के साथ कुछ संदिग्ध महिलाओ ने मंदिर में धक्का मुक्की पर गले मे सोने के हार निकाल लिया घटना के बाद पीड़ित परिवार हटा थाने पँहुचा और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई, हटा थाना पुलिस ने मामले की जांच कर cctv फुटेज खंगाले