बूंदी जिले का सबसे बड़ा अग्निशमन केंद्र नगर परिषद प्रशासन की उपेक्षा का शिकार हो रहा है। केंद्र में 8 दमकलें हैं, लेकिन उसमें से 5 ही चालू हैं। जिसमें से भी 3 दमकलें लंबे समय से मरम्मत कराने भेज रखी है। अभी 2 ही दमकल नगर परिषद परिसर में चालू हालत में खड़ी है। इन दो दमकलों की भी सांसें फूल रही है।उन्हें भी फायरकर्मी जुगाड़ से चलाकर काम चला रहे हैं।