कुह मझवाड़ पंचायत के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त राहुल कुमार से मिला। पंचायत प्रधान रेखा ठाकुर व जिला परिषद सदस्य बैली राम टैगोर की अगुवाई में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर मझवाड़ से पलेला रोड को जल्द खुलवाने की मांग उठाई।ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क को गांव मझवाड़ के मनोहर लाल व व्यासा देवी ने अवरुद्ध कर दिया है।