शरद पूर्णिमा महोत्सव पर सुल्तानिया में श्रीश्री 1008 गुरु टेकचंद जी गुरु महाराज की समाधि स्थल पर मनाया जहां गुरुमहराज को 56 भोग लगाया ओर महा आरती की गई मंगलवार को सुबह से शाम 11 बजे तक भंडारा चला जिसमे हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण की आकर्षक झांकियां बनाई है।