बंजरिया पुलिस का डीजे साउंड वालो के खिलाफ कारवाई शुरू,रविवार दो बजे पूजा पंडाल से डीजे हुआ जब्त। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि डीजे नही बजाने का स्पष्ट निर्देश शांति समिति की बैठक में दी गई थी। वही साउंड वालो को पंडाल में डीजे नही देने का नोटिस दिया गया था। वावजूद इसके पंडाल में डीजे बजाया जा रहा था,पंडाल व साउंड वाले पर कानूनी कारवाई के जा रही है।