भुसहर गांव निवासी भुल्लुर बनवासी का बेटा सोनू बनवासी 26 वर्ष सोमवार की दोपहर दो बजे घर से एक किलोमीटर दूर मुजाही बाजार के पास स्थित तालाब में स्नान करने की बात कह कर घर से गया हुआ था। वह गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया। आस-पास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी । परिजन आनन-फानन- में घटनास्थल पर पहुंचे। तालाब से युवक को बाहर निकाला।