भीलवाड़ा। साँसद दामोदर अग्रवाल का जन्मोत्सव प्रातः 7 बजे देव दर्शन भगवान चारभुजा नाथ नोगाँवा के आशीर्वाद लेकर प्रारम्भ हुआ, इसके पश्चात परम् पूज्य माधव गो शाला में गऊ माता को लापसी प्रसाद खिलाकर गो माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद बिलिया में विमल जैन व राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के योगेंद्र सिंह कटार के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।