बाघराय के मौहरिया थानापुर गांव में 50 वर्षीय किसान कृपाशंकर यादव खेत टहलने गए और वापस न लौटने पर परिजन दिनभर ढूंढते रहे। मंगलवार शाम करीब 6 बजे उनके पुत्र अजय यादव ने कुएं में शव देखा। पुलिस को सूचना दी गई, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।