नोहर उप पजीयक कार्यालय नोहर की तरफ से राज्य सरकार की बजट घोषणा के बिंदु संख्या 237 सब क्लोज तीन के तहत ऑन साइट रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के माध्यम से दस्तावेज पंजीयन कर तुरंत पक्षकारों को लौटाए गए। इससे राज्य सरकार को 5 लाख 73 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ। कैंप में तहसीलदार बजरंग लाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी हजारी राम मौजूद रहे।