जिला जदयू छात्र प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार यादव पार्टी में युवाओ की उपेक्षा से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया। पब्लिक एप्प की टीम से रविवार 4 बजे बात करते हुए बताया कि पार्टी के बिधायक,विधान पार्षद व मंत्री के पास युवाओ की समस्या लेकर जाने पर अनसुनी कर देते थे। अधिकारी तो तरजीह नही देते थे। अग्निवीर योजना से युवाओ में आक्रोश,उनकी कोई सुनने वाला नही है।