पारीछा स्टेशन रोड निवासी पुरषोतम सिंह पुत्र हरिराम सिंह मोंठ ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं। 31 अगस्त की रात को पुरषोतम खाना खाकर परिवार के साथ सो गए। देर रात करीब 2 बजे 6 बदमाश आए। सभी मुंह पर कपड़ा बांधे थे और हथियार लिए थे। जिस कमरे मैं कोई नहीं था वहां घुस के अलामारी और लोहे का बॉक्स तोड़कर 18 लाख के गहने और कैश रखे 2 लाख चोरी कर ले गए।