14 मई को थाना बिनौली पर गजेन्द्र तोमर निवासी सिरसली ने तहरीर दी कि आरोपी आयुष व अर्जुन पुत्र सतेन्द्र निवासी सिरसली व 1 अज्ञात व्यक्ति ने उसके बडे भाई धर्मेन्द्र वर्तमान ग्राम प्रधान सिरसली को गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से कई फायर किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा साथ में बैठे विनीत निवासी सिरसली भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।