छबड़ा थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत मंगलवार को कार्यवाही करते हुए एक एक हजार रूपये के दो इनामी स्थाई वारंटी मध्यप्रदेश निवासी नरेश किराड़ और बाल स्वरूप किराड़ को गिरफ्तार किया हे दोनों आरोपी धारा 489डी 420, 120बी में फरार चल रहे थे छबड़ा सीओ विकास कुमार के सुपर विजन में छबड़ा सीआई 7