वैशाली नगर विधानसभा में तीज व्रत रखने वाली माताओं बहनों के लिए विधायक ने रविवार सुबह घर-घर भिजवाया करेला,वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने रविवार शाम 5 बजे बताया कि 25 साल हो गए लगातार जब मैं पार्षद था तब से लेकर आज तक तीजा के पहले करेला का वितरण करता हूं। तीजा के दौरान अचानक करेला महंगा होने से तिजहारिन माता बहनों को कडू भात खिलाना बड़ा मुश्किल हो जाता है।