सीकर के शाहपुर स्टैंड के पास शुक्रवार रात 8:00 बजे करीब बाइक फिसलने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शाहपुरा निवासी विकास (22) बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान बाइक फिसलने से वह गिरकर घायल हो गया। बाद में उसे पलसाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।