एडिशनल डीसीपी राम स्नेहा मिश्रा ने गुरुवार 1 बजे बताया कि अनवर कादरी प्रकरण में कल आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था।दरअसल पुलिस ने कादरी सहित अन्य आरोपियों की रिमांड बढ़ाए जाने का आवेदन दिया था, जिस पर अदालत ने विचार कर रिमांड अवधि बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार कादरी की बेटी आयशा, जिस पर सहयोग का आरोप है, उसका भी पुलिस रिमांड बढ़ाया गया है। पुलिस का कहन