शनिवार शाम 5 बजे करीब हरिद्वार बस अड्डे पर फिल्मी अंदाज में एक बदमाश ने पहले से घात लगाकर बैठे हरियाणा पुलिस के दरोगा पर फायर झोंक दिया और मौके से फरार हो गया। गोली लगने के बाद दरोगा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने कांबिंग शुरू कर दी। मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए।