थाना सकीट क्षेत्र के गांव कबार की रहने वाली गर्भवती महिला हेमलता पत्नी केशव सिंह सोमवार दोपहर एसएसपी कार्यालय पर शिकायत करने पहुंची,बताया देवर के साथ 1 अक्टूबर को गांव के ही लोगों से कहासुनी के बाद मारपीट हुई आरोप है, बौखला कर शराब के नशे में उसके साथ भी गाली-गलौज करने लगे और मारपीट की घटना की शिकायत थाना पर की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है।