नेपानगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प तेजी से पूरा होने की कगार पर है। 22 करोड़ रुपए की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे इस प्रोजेक्ट में यात्रियों को नई सुविधाएं मिलने जा रही हैं। भुसावल मंडल के डीआरएम पुनीत अग्रवाल ने बताया कि प्लेटफॉर्म 1 और 2 को जोड़ने वाला नया फुट ओवरब्रिज अगले माह तक बनकर तैयार हो जाएगा। स्टेशन पर दो आधुनिक लिफ्ट भी लगाई जाएंगी।