छतरपुर एसपी अगम जैन ने धर्म विशेष के जुलूस मे घोडे पर सवार होकर धर्म विशेष का झंडा हाथो मे थामकर धामिर्क नारेबाजी करने के विरूद्ध लवकुशनगर एसडीओपी नवीन दुबे और यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत को शोकाज नोटिस दिया है। जिसमे उनसे चार दिन के अंदर जबाब मांगा गया है। यह जानकारी पुलिस के अधिकारियों ने आज 7 सितंबर सुबह 11:00 बजे दी है।