ग्राम पंचायत जहांनगर मोरड़ा के देवी सिंह बाबा से सुंदरी देवी के लिए मंगलवार सुबह 11:00 बजे जयकारों के बीच चतुर्थ पदयात्रा रवाना हुई जिसमें सैकड़ो महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया है। गांव के पहाड़ी पर स्थित माता के मंदिर पर क्षेत्र के अमन चैन की मंगल कामना को लेकर हर वर्ष नवरात्रों में पैदल पदयात्रा जाती है।