जहानगंज के गांव हब्बापुर निवासी समरपाल गांव पंजूखिरिया में शरद श्रीवास्तव के सूअर फार्म हाउस में काम करता था।देर रात फॉर्म के गेट के पास समरपाल के सिर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई।गुरुवार सुबह लगभग 5 बजे जब ग्रामीणों को शव के बारे में पता चला।तो मौके पर भीड़ जमा हो गई।समरपाल के भतीजे नन्हे साथी पप्पू और पंजूखिरिया के पूर्व प्रधान राकेश पहुँचे।