मचांदूर झंडा विवाद, जवान के साथ दुर्रव्यवहार करने वाले दो पुलिसकर्मी को sp ने गुरुवार को किया सस्पेंड,दरअसल गुरुवार दोपहर 12 बजे बताया कि 4 सितंबर की रात मचांदूर में विवाद के दौरान ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने पर sp विजय अग्रवाल ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।