सोमवार को करीब 3:00 के आसपास में हसनपुर के सीओ दीप कुमार पंत ने बताया है कि आदमपुर थाना पुलिस ने मारपीट व अन्य कई धारा में फरार चल रहे तीन वारंटी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। इसमें तेजी पुत्र दीवान सिंह निवासी गांव चंदनकोटा, डालचंद पुत्र किशनलाल निवासी गांव चंदन कोटा, गोपाल उर्फ मुखिया पुत्र वीर सिंह निवासी गांव तिगरिया नदिशाह हैं।