फोरलेन गावर कंपनी पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को शिकायत पत्र सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी द्वारा मुख्य पक्की सड़क पर मनमाने ढंग से मिट्टी डाली जा रही है, जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शिकायत पत्र में बताया गया कि नौणी चौक पर खड्डों में मिट्टी भरी जा रही है। ग्रामीणों ने बताया उन्होंने कंपनी से भी बातचीत की थी।