जलालाबाद क्षेत्र के नेकपुर गांव में 20 अगस्त को इन्वेंटर के करंट से दो सगे भाई बहन की मौत होने का मामला सामने आया था, जिसके बाद बेटा और बेटी की मौत की जानकारी मिलने पर मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया था, बेटा और बेटी की मौत के गम में मां ने रविवार को देर रात कानपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया,बताया जा रहा मृतका नेमा देवी की बेटा ओर बेटी के गम में मौत।