रविवार को लगातार दूसरे दिन भी जिले के 22 परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पीईटी दो पालियों में कराई गई। परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों के कारण दोपहर और शाम को रविवार होने के बावजूद शहर की प्रमुख सड़कों पर जाम लगा रहा। जिससे लोग काफी परेशान रहे। दोनों पालियों में लगभग 67.71 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।