भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल ने रविवार को दोपहर 1बजे जानकारी देते हुए बताया कि गिरसा ग्राम पंचायत के हणज तोक में बादल फटने से मवेशियों सहित मकानों व शौचालयों को भारी नुकसान। जिसमें दिनेश लाल, संजय कुमार, सोहनलाल, सुरेन्द्र लाल और जसपाल की गौशाला, शौचालय और आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने कहा इस सम्बन्ध में शासन प्रशासन को अवगत कराया गया है।