भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक मदन शीबा जार्ज (आईएएस) आज जिला में पहुंच गई हैं। श्रीमती जार्ज नारनौल 70 तथा नांगल चौधरी 71 की सामान्य पर्यवेक्षक रहेंगी। भारतीय प्रशासनिक सेवा वर्ष 2013 बैच की आईएएस मदन शीबा जार्ज इन दोनों विधासभा क्षेत्रों के चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखेंगी। कोई भी नागरिक उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।