भोरे प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का गुरुवार की दोपहर एक बजे सिवान सांसद प्रतिनिधि रमेश कुशवाहा एवं जदयू नेता रमेश कुशवाहा ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लामीचौर , खदही, गोपालपुर और बनकटा जागरदारी पंचायतों में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ जनसंवाद किया। जनसंवाद कार्यक्रम में भोरे के विधायक सह शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के पक्ष में लोगो से समर्थन मांगा।