मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुरा विधानसभा के अंतर्गत देवरी तहसील कार्यालय में भारतीय किसान संगठनद्वारा किसानों की मांगोंको लेकर, सोमवार के दिन ज्ञापन दिया क्या है, भारतीय किसान संगठन ने मांग रखी है, किसानों का पंजीयन कार्य चालू हो समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी हो भारतीय किसान संगठन द्वारा जानकारी दी गई।