रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत उलडंडा पंचायत के बानालत गांव के शहीद नीलांबर पीतांबर पोटो हो खेल रोपा करम के मैदान में मंगलवार शाम 7 बजे तक प्रखंड स्तरीय ब्रम्हा, विष्णु, महेश फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। बालक और बालिका की अलग अलग टीमों में कसमकस और रोमांचक मुकाबले देखने को मिला।