लाहौल-स्पीति में हो रही लगातार बारिश से चंद्रभागा नदी उफान पर है। तेज बहाव के चलते मंगलवार को नदी का पानी जोबरंग पुल तक पहुंच गया और पुल पूरी तरह जलमग्न हो गया। इससे पुल पर आवाजाही प्रभावित हो गई है और लोगों में दहशत का माहौल है।जोबरंग पंचायत के जोबरंग, रापे और राशेल गांवों को जोड़ने वाला यह पुल ग्रामीणों के लिए अहम कड़ी है।