हसनपुर नगर में रविवार रात एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। मेन बाजार में स्थित अग्रवाल सभा हसनपुर के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के मकान की दूसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। रात करीब 10 बजे जब जलने की बदबू आई, तो उमेश के बड़े पुत्र सुमित अग्रवाल ने ऊपर जाकर कमरे का दरवाजा खोला। कमरे में आग की लपटें उठ रही थीं। परिजनों ने फायर सिलेंडर की मदद से आग पर काबू।