पूर्व मंत्री सह नरकटिया बिधायक डॉ शमीम अहमद मंगलवार को बंजरिया के विभिन्न पूजा पंडालों में माता का दर्शन किया। राजद प्रखंड अध्यक्ष बंजरिया सज्जाद आलम ने 7 बजे बताया कि वे सभी पंडालों में माता का दर्शन कर पूजा समिति के सदस्यों को पूजा में सहयोगार्थ आर्थिक मदद की। वे प्रत्येक वर्ष बिधानसभा के तीनों प्रखंडो के पूजा पंडालों में जाकर माता का दर्शन करतें है।