साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी के साथ बीते दो दिन पहले छेड़छाड़ की गई थी और विरोध करने पर परिजनों से मारपीट की गई थी। थाना प्रभारी ने सोमवार रात 11:30 बजे बताया किशोरी के पिता ने तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाया था।घटना की जांच के बाद प्रकरण में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।