मंडी जिले के पंडोह क्षेत्र की ग्राम पंचायत तांदी में जमीन धंसने की समस्या बढ़ रही है। लठयानी गांव में देवराज को अपना घर खाली करना पड़ा। उन्होंने अपना सामान रिश्तेदारों के घर में शिफ्ट कर दिया।ग्राम पंचायत प्रधान अमरावती ठाकुर ने रविवार दोपहर 3 बजे बताया कि तांदी के तीन गांवों में करीब 20 घरों में दरारें आई हैं।