गुजरात पर्यटन विभाग की ओर से वाइब्रेंट गुजरात प्री-नवरात्रि फैस्टिवल 2025 का आयोजन 14 सितंबर को फील्ड क्लब, उदयपुर में होगा। इस भव्य उत्सव में बॉलीवुड गायक पार्थिव गोहिल लाइव परफॉर्म करेंगे और गरबा नाइट में रंग भरेंगे। गरबा, गुजरात की कला, हस्तकला और व्यंजनों का संगम इस आयोजन को खास बनाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत मौजूद रहेंगे.