नवादा के सदर अस्पताल एक ऐसा अस्पताल है।जो हरदम सुर्खियों में ही रहता है। लोग पानी के लिए तरसे तो छाप कर लगा है। लेकिन यह चापाकल से गिरने वाली पानी की कोई निकास नहीं है। यूं ही ऑपरेशन थिएटर के पास लगा दिया गया और पुरी पानी यूं ही रोड पर गिरता है। और इसी गंदे पानी में लोग प्रवेश करके आना-जाना कर रहे हैं। यह तस्वीर 4:15 की है सोमवार की है।