SP क्राइम ने बताया की साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त गुरप्रीत उर्फ गगन पुत्र परमजीत को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उसके कब्जे से 2 मोबाइल,5 सिम कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किया।आरोपी ने अपने साथी पंकज के साथ मिलकर लोगों के WhatsApp पर E CHALLAN.APK नाम की फर्जी फाइल भेजकर मोबाइल हैक कर उनके बैंक खातों से ₹3,78,500 रुपये की ठगी की थी।