सकरी मसूदा गांव निवासी विनोद चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र छोटू चौधरी मंगलवार को मेंहदिया स्थित बड़ी सोन नहर में नहाने के क्रम में अचानक बहाव में लापता हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही अरवल विधायक महानंद सिंह और कलेर अंचलाधिकारी गांव पहुंचे तथा परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।, वही गोताखोर के द्वारा खोजबीन जारी है।