चूरू जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। रुक-रुककर हो रही इस बरसात ने जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है, वहीं शहर और गांवों दोनों जगह जलभराव की गंभीर स्थिति पैदा कर दी है। पिछले 24 घंटे में 38.8 एमएम बारिश दर्ज की गई है। लगातार हुई बारिश के चलते चूरू शहर के कई निचले इलाके पूरी तरह पानी में डूब गए हैं।