जंगल से लगे राजगामार क्षेत्र में सोमवार की सुबह दस बजे उस समय लोग हक्के बक्के रह गए जब उन्होंने खपरे के घर में एक जगह हरे रंग का सांप दिखाई दिया, जिसको देखने के लिए भीड़ उमड़ने लगी पर जहरीला होने की संभावना से लोगों ने उसको छेड़ने की कोशिश नहीं किया और उसकी जानकारी रेस्क्यु टीम को देना ज्यादा बेहतर समझा जिसके बाद इसकी जानकारी सर्प मित्रों को दी गई.