सांडा सकरन क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से युवक की मौत की घटना हुई है। रकबा मजरा अदवारी के रहने वाले 35 वर्षीय अखिलेश की बिजली के करंट से मौत हो गई। अखिलेश पुत्र मिहीलाल निवासी रकबा मजरा अदवारी सोमवार दोपह के समय बिजली के खंभे पर लगे बोर्ड की केबल में खराबी देख रहे थे। हंसिए से तार को काटकर ठीक करने का प्रयास में बिजली आने से करंट को चपेट में आ गए।