गोरखपुर। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कैण्ट थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक, प्रभारी बेतियाहाता उपनिरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ यह कार्रवाई की।