बोरसी के सरकारी स्कूल में तंत्र-मंत्र से हड़कंप,गुरुवार सुबह परिसर में मृत पक्षी और नींबू फेंके गए,दरअसल गुरुवार शाम 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार बोरसी के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल के दफ्तर और स्टाफ रूम के सामने जादू-टोना करने की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह जब स्कूल खुला, तो वहां नींबू, मृत पक्षी और अन्य अजीबोगरीब चीजें बिखरी पड़ी मिलीं।