थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात को एक बड़ा हादसा हुआ है। सोमी-उपरेड़ा पुलिया पार करने के दौरान वैन नदी में बह गई। इसमें वैन में सवार चार लोग तो बह गए जबकि पांच लोगों को पुलिस एवं ग्रामीणों की सहायता से बचा लिया। बहे लोगों की मौके पर तलाश जारी है। मातृकुंडिया बांध के मंगलवार रात्रि 10 बजे पांच गेट खोल बनास नदी में पानी की निकासी की जा रही थी। इस दौरान बनास न