मंदार विद्यापीठ एजुकेशनल फाऊंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित अद्वैत मिशन लॉ कॉलेज, प्रगति स्थल का विधिवत उद्घाटन करने शनिवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बौसी आ रहे हैं। समारोह पूर्वक इस उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी शनिवार की सुबह 8 बजे पूरी कर ली गई है। स्टेज से लेकर पंडाल सभी जगह पर इको फ्रेंडली तर्ज पर रंग बिरंगी फूलों से सजाया गया है।