लक्सर राजमार्ग पर स्थित जगजीतपुर में शराब का ठेका हटवाने के लिए स्थानीय लोग लामबंद हो गए हैं। शनिवार को देवपुरा स्थित प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता की गई। स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में आधा दर्जन शिक्षण संस्थाएं हैं, मेडिकल कॉलेज है, बावजूद इसके शराब का ठेका यहां खोला गया है, जिससे सभ्य लोगों को खासी दिक्कत होती है। लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।