बसई थाना के ग्राम गुदरिया में माताटीला डेम के भरे पानी मे एक अज्ञात युवक का शव मिला है।पुलिस ने शव की शव शिनाख्त के लिए शव को पीएम हाउस में भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। रविवार शाम 04 बजे बसई पुलिस ने बताया कि गुदरिया निवासी शिवप्रसाद लोधी से सूचना मिली की ग्राम गुदरिया में माताटीला डेम के भरे पानी मे एक युवक का शव उल्टा पड़ा है।